संत कबीर डिग्री कॉलेज ने मृत छात्र के परिजनों को दिया एक लाख का मुआवजा, परीक्षा के दौरान हो गयी थी मौत


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


संत कबीर डिग्री कॉलेज प्रशासन ने मृत छात्र की मां को एक लाख का मुआवजा दिया है. कॉलेज प्रशासन के अपील पर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने मृत छात्र की मां को सोमवार की शाम अपने कार्यालय में मुआवजा की राशि का यह चेक सौंपा. इस अवसर पर संत कबीर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल व अधिकारियों के साथ साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

यहां बता दें कि 31 अगस्त 2023 को संत कबीर डिग्री कॉलेज के परीक्षा केंद्र में भीषण गर्मी के कारण बीए पार्ट वन के एक छात्र की मौत हो गयी थी. मृत छात्र की पहचान दुधपुरा निवासी शंकर साह के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई थी. जो बीआरबी कॉलेज में पढ़ रहा था. उसका परीक्षा केंद्र संत कबीर डिग्री कॉलेज में बनाया गया था.

बताया जाता है कि 31 अगस्त को अमित राष्ट्रभाषा की परीक्षा देने के लिए गया था. परीक्षा के दिन भीषण गर्मी थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी. खासकर परीक्षा केंद्र में समुचित संख्या में पंखों की व्यवस्था नहीं रहने के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थी गर्मी से बेहोश हो गए थे. इसमें अमित कुमार नामक परीक्षार्थी ने तो परीक्षा केंद्र में ही दम तोड़ दिया था. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने उक्त केंद्र पर जमकर हंगामा किया था. कॉलेज में तोड़फोड़ के बाद लोगों ने शहर के पटेल गोलंबर को भी जाम कर दिया था. स्थानीय जिला प्रशासन के समक्ष विधि व्यवस्था की समस्या उतपन्न हो गयी थी.


बताया जाता है कि कॉलेज प्रशासन की कुव्यवस्था इस घटना के लिए काफी हद तक जिम्मेवार थी. जिस वजह से कॉलेज प्रशासन ने शोकाकुल परिवार को मुआवजा देने का निर्णय लिया. इसके बाद कॉलेज डेवलपमेंट फंड से एक लाख रुपए इकट्ठा कर मृत छात्र की मां को सौंपा गया.

सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार को क्षति की भरपाई तो नहीं की जा सकती है, लेकिन सरकारी प्रावधानों के अनुसार जहां तक सम्भव होगा पीड़ित परिवार को मदद पहुंचायी जायेगी. कॉलेज प्रशासन ने अपने तरफ से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये से सहयोग किया है. जो सराहनीय है. वहीं उन्होंने दिवंगत छात्र के परिवार एवं उनके शुभचिन्तकों को भी सब्र रखने के लिए धन्यवाद दिया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!