ग्रामीण डाक सेवा संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से चरमरायी व्यवस्था


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवा संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से डाक व्यवस्था चरमरा गयी है. शाखा डाकघरों में कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं. राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले डाक कर्मियों का हड़ताल जारी रहा. 

हड़ताल कर रहे ग्रामीण डाक सेवक 8 घंटे ड्यूटी की सुविधा, कमलेश चंद्र कमेटी की लंबित सिफारिश को लागू करने, एसडीबीएस स्कीम में कटौती 3% से बढ़कर 10% करने, ग्रामीण डाक सेवक के द्वारा किए गए सभी कार्य को वर्कलोड में शामिल करने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है. हड़ताल कर रहे ग्रामीण डाक सेवकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तब तक हड़ताल निरंतर जारी रहेगा.

ये हैं डाक सेवकों की मुख्य मांगें :
1. रोल 3 ए को समाप्त कर जीडीएस को 8 घंटे की ड्यूटी प्रदान करना.
2. कमलेश चंद्र कमेटी की लंबित सकारात्मक सिफारिश को अभिलंब लागू करना यथा 12,24,36 वर्षों की सेवा के उपरांत वित्तीय प्रोन्नति ग्रेच्युटी राशि 5 लाख करना.
3. समूह बीमा योजना मेडिकल सुविधा प्रदान करना 180 दिन की छुट्टी की सेवा निवृत्ति के समय नगदी कारण करना.


4. एस डी बी एस स्कीम में कटौती 3% से बढ़कर 10% किया जाए.
5. ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा किए गए सभी कार्यों को कमीशन के बदले वर्कलोड में लिया जाए.
6. कंबाइंड ड्यूटी भत्ता सभी कंबाइंड ड्यूटी करने वाले को दिया जाए एवं व्यवसाय वृद्धि एवं टारगेट के नाम पर ग्रामीण डाक सेवक को प्रताड़ित करना बंद किया जाए.

समस्तीपुर में प्रधान डाकघर के सामने बैठे हैं हड़ताली :
समस्तीपुर प्रमंडल के सभी ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. जिनका नेतृत्व अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के पूर्व सचिव इंद्रदेव राय, संयोजक मुक्तिनाथ गिरी, राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार आदि कर रहे हैं.

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण डाक सेवक रमेश प्रसाद सिंह, द्वारिका प्रसाद, रामदयालु सिंह, गुलाब प्रसाद, सूर्य प्रकाश, नागेंद्र गुप्ता, ममता कुमारी, सौरभ कुमार, अजय कुमार, मो इस्लाम, राजीव रंजन चौधरी, संजीव कुमार, अरुण मिश्रा, शम्भू यादव, अमरेश पांडे, अमरदीप कुमार, वीरेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, सत्यनारायण साह आदि मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!