शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान डीजे के ऑपरेटर को लगी गोली


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग की घटना में एक डीजे ऑपरेटर को गोली लगने का मामला सामने आया है. जख्मी युवक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार बघला गांव निवासी अजीत राम के पुत्र दिलीप राम के रूप में की गयी है.

घटना गुरुवार की रात बतायी जाती है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गयी है. जख्मी युवक खतरे से बाहर बताया जाता है. गोली उसके बाएं पैर को छूते हुए दाहिने पैर के आरपार हो गयी है.

बताया जाता है कि लड़की पक्ष के लोगों ने जख्मी ऑपरेटर को रात भर किसी अज्ञात स्थान पर रखकर इलाज करवाया. रात भर डीजे ऑपरेटर के घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई.

क्योंकि डीजे लड़का पक्ष से किया गया था, इसलिए लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की की विदाई रोक दी. उनका कहना था कि गायब ऑपरेटर को पहले लाइये तब लड़की की बिदाग़री होगी. बाद में काफी जद्दोजहद के उपरांत जख्मी ऑपरेटर को परिजनों को सौंपा गया. इसके बाद परिजन उसे इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!