
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर पुलिस ने हथियार की खरीद फरोख्त एवं चाय दुकानदार पर फायरिंग करने के अलग-अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक बदमाश को हथियार की खरीद बिक्री करने के मामले में ताजपुर थाना पुलिस ने बेतिया जिले से गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे बदमाश को मुफस्सिल थाना पुलिस ने चाय दुकानदार पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है.

फायरिंग के मामले में पकड़े गए युवक की पहचान मथुरापुर ओपी के सारी निवासी तरुण सिंह के पुत्र वैभव कृष्ण उर्फ गोलू के रूप में की गयी है. गिरफ्तार युवक के पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.


शुक्रवार को सदर डीएसपी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. चाय दुकानदार पर फायरिंग की घटना को इसने मुख्य अभियुक्त चंदन झा एवं एक अन्य साथी के साथ अंजाम दिया था. ताकि चाय दुकानदार शंभू साह डरकर अपनी जमीन उन्हें लिख दे.

उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप एवं उनकी टीम ने मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी वैभव कृष्ण को आदर्श नगर से गिरफ्तार किया है. घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कि जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


उधर, दूसरी ओर ताजपुर थाना पुलिस ने हथियार की खरीद बिक्री करने के आरोप में बेतिया जिले से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक की पहचान बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरबतसेना गांव निवासी अकरम मिंयाँ के पुत्र यूनुस आलम के रूप में की गयी है.

सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर की रात योगियामठ जाने वाली सड़क पर हथियार की खरीद बिक्री करने के लिए बाइक से तीन युवक पहुंचे थे. पुलिस के पहुंचने पर दो भाग खड़े हुए थे, जबकि मो. शमशाद नाम का एक युवक हथियार के साथ पकड़ा गया था. पकड़े गए युवक के निशानदेही एवं स्वीकारोक्ति पर यूनुस को गिरफ्तार किया गया है.












