
मिथिला पब्लिक न्यूज, डेस्क ।
दानापुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिये लाये गये कुख्यात अपराधी छोटे सरकार की शुक्रवार की दोपहर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. उसे शुक्रवार को दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. छोटे सरकार उर्फ छोटू बिहटा के सिकंदरपुर गांव का रहने वाला बताया जाता है. जो पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के भाइयों के हत्या के मामले में बेऊर जेल में बंद था.

छोटे सरकार के ऊपर भी कई हत्या, मारपीट एवं गोलीबारी का मामला दर्ज था. स्पेशल सिक्योरिटी में पुलिसकर्मियों ने उसे कोर्ट पेशी के लिए लाया था. जहां घात लगाए बदमाशों ने अचानक उसपर फायरिंग कर दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी. कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ महीने पूर्व समस्तीपुर कोर्ट परिसर में भी एक शराब तस्कर पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था. इससे पूर्व राजद नेता पर भी फायरिंग की गयी थी.

इधर बताया जाता है कि पटना पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे दो शूटरों को गिरफ़्तार भी कर लिया है. दोनों शूटर मुजफ्फरपुर जिले के बताए जाते हैं. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किया है.

एक शूटर के पैर में भी गोली लगी हुई है. उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना के पीछे गैंगवार की भी चर्चा है. घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है, लेकिन चर्चा है कि आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
















