
मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
पटना एसटीएफ एवं समस्तीपुर पुलिस की टीम ने दारोगा नंदकिशोर यादव के हत्यारे मेघु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. इस कुख्यात पशु तस्कर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रख रखा था. यह जिले के मोहनपुर ओपी के तत्कालीन थाना अध्यक्ष नंदकिशोर यादव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त था. इसके पास से दारोगा नंदकिशोर के हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा और गोली भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधी मेघु नालंदा जिले के केराय परशुराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

दलसिंहसराय डीएसपी नजीब अनवर ने देर शाम प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मेघु प्रसाद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया है कि विगत 14 अगस्त की रात छापेमारी के दौरान इसने ही मोहनपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव पर गोली चलाई थी. इसके पास से जो कट्टा बरामद किया गया है उसी कट्टा से उसने दारोगा की हत्या की थी.

डीएसपी ने बताया कि इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जिला एसआईटी एवं बिहार एसटीएफ की टीम बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन इस अपराधी के बारे में सुराग नहीं मिल रहा था. सुराग मिलते ही इसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में संलिप्त सात अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

यहां बता दें कि 14 अगस्त की रात मोहनपुर ओपी प्रभारी पशु तस्करों की धरपकड़ के लिए छापेमारी पर निकले थे. छापेमारी के दौरान शहबाजपुर में अपराधियों से इनकी मुठभेड़ हो गयी थी. जिसमें मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर शहीद हो गये थे. मामले की गंभीरता को देखते हुये कांड का त्वरित उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा डीएसपी पटोरी एवं दलसिंहसराय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

एसआईटी ने इस घटना में संलिप्त मवेशी चोर गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य अभियुक्त मेघु प्रसाद फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एसआइटी एवं बिहार एसटीएफ नालंदा, पटना, जहानाबाद एवं राज्य के बाहर के संभावित ठिकानों पर छापामारी की. अंततः इस इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.













