
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया एक अभियुक्त शनिवार को पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.

पुलिसकर्मियों ने एसपी आवास के सामने वाली सड़क पर उसे पकड़ा. पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. इसके बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया.

पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मोहम्मद अरमान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि उसे सरायरंजन थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मी उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिसकर्मी उसे गाड़ी पर बैठाने के लिए जा ही रहे थे कि इसी बीच अभियुक्त हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद पुलिस महकमे में भी कुछ देर के लिए खलबली मच गयी.

पुलिसकर्मी शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़े. इसी बीच अभियुक्त भाग कर हॉस्पीटल गोलंबर से एसपी आवास की ओर चला गया. जहां कुछ दूर भागने पर चर्च के पास उसे दबोच लिया गया. मात्र कुछ मिनटों में ही अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.












