अंतरजिला लुटेरा गिरोह का खुलासा, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर पुलिस ने शनिवार को अंतरजिला लूटेरा गिरोह का खुलासा किया है. जो एक बार फिर सरायरंजन थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो देशी कट्टा, दो कारतूस,एवं लूटी गयी दो बाइक भी बरामद की गयी है.

पकड़े गए बदमाशों में तीन सहोदर भाई बताये जाते हैं. जिनकी पहचान उजियारपुर चाँदचौर रहीमटोल के मो परवेज के पुत्र मो अरमान उर्फ सम्स तवरेज, मो अजमत, मो ओसामुद्दीन एवं मो. दिलजान के पुत्र मो. सोनू व मो. जौकी के पुत्र मो सफुद्दीन के रूप में की गयी है.


शनिवार को सदर डीएसपी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान सरायरंजन पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक घटना को होने से पहले ही नाकाम किया है.

उन्होंने कहा कि सरायरंजन थानाध्यक्ष पुअनि रविकांत कुमार अपने टीम के साथ शुक्रवार की शाम विशनपुर युसूफ के समीप एनएच-322 पर नट बाबा स्थान के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी क्रम में दो मोटर साईकिल पर सवार पाँच युवकों को पकड़ा गया.

पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, मोबाइल व बाइक बरामद की गयी. जांच के क्रम में पता चला कि बरामद बाइक एवं मोबाइल भी सरायरंजन थाना क्षेत्र से लूटी गयी थी. एक मोबाइल बरामद किया गया है जो बेगूसराय जिला के मंसुरचक थाना क्षेत्र में लूटी गयी थी. पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!