होली मिशन स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शिनी का आयोजन

विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल छात्र-छात्राएं

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


शहर के होली मिशन हाई स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बच्चों में वैज्ञानिक एवं कलात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शिनी में कक्षा प्रथम से कक्षा दसम् तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

शिक्षक सरोज कुमार, संजीव महाराज एवं डा. प्रमोद कुमार के मार्गदर्शन में विज्ञान परियोजना, आशीष गौरव  के मार्गदर्शन में कला प्रदर्शनी एवं शिक्षिका काजल कुमारी, बबली कुमारी तथा विभा कुमारी के मार्गदर्शन में सौर मंडल परियोजना की प्रदर्शिनी प्रस्तुत की गयी. सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी परियोजनाओं के आकर्षक माॅडल की प्रस्तुती से समस्त अभिभावकों, पर्यवेक्षकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को मंत्र मुग्ध कर दिया था.


आर्ट एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी में अंशु कुमार ने धागे से तैयार तस्वीर, दसवीं कक्षा की लक्ष्मी ने थर्मोकाॅल से बनी गिटार वर्ग आठ की छात्रा ख्याति को लिटन आर्ट के लिए क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया. चित्रकला प्रदर्शनी में प्रियांशी, सफीना एवं अजका को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

विज्ञान प्रदर्शनी में ग्रुप ए के आदित्य राज, इशिका तथा प्रियांशु राज के ग्रुप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया. ग्रुप बी के आयुष कुमार, रीतेश कुमार तथा पुष्कर राज के ग्रुप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया. मौके पर विद्यालय की सचिव सह संस्थापिका विभा देवी, प्राचार्य अमृत रंजन के साथ शिक्षकगण मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!