शादी के दौरान फायरिंग, विरोध करने पर दूल्हे के गाड़ी पर हमला, दुल्हन के चाचा को पीटा

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी में एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग करने से मना करने पर जमकर मारपीट हो गयी. लोगों ने दूल्हा के गाड़ी पर हमला कर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने दूल्हे के साथ भी लूटपाट की. उसका चेन आदि छीन लिया. बाद में जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मियों में कृष्णदेव राय, संजय राय एवं राजीव राय बताये जाते हैं. सदर अस्पताल में नगर थाना पुलिस ने जख्मियों का फर्द बयान लेकर सम्बंधित थाना को भेज दिया है.


घटना को लेकर जख्मी का बताना था कि शुक्रवार की रात उनके भतीजी की शादी थी. भगवानपुर देसुआ गांव से बारात आयी थी. दरवाजा लगने के दौरान रामपुर केशोपट्टी के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रायफल और पिस्टल से फायरिंग किया जा रहा था. विरोध करने पर उन्होंने दूल्हे के गाड़ी पर हमला कर दिया. दूल्हे के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. शोर शराबा सुन कर जब वे लोग बीच बचाव करने के लिए पहुंचे तो हथियार लिए कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. लोहे के रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

जख्मियों के अनुसार दुल्हा के वाहन में रखा जेवर आदि भी आरोपियों ने लूट लिया है. वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. बाद में उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. उधर, शहर के थानेश्वर मंदिर में भी शुक्रवार की रात शादी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. बताया जाता है कि मंदिर में शादी हो रहा था. दूल्हा दुल्हन पक्ष के लोग मौजूद थे. दूल्हा पक्ष के कुछ युवक मंदिर परिसर में सिगरेट पीने लगे. जिससे मना करने पर दोनों पक्ष में विवाद शुरू हो गया. जो कुछ ही क्षणों में मारपीट में तब्दील हो गयी. बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!