भूमि विवाद में हिंसक झड़प, दोनों पक्ष से दर्जन भर जख्मी

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा मठ टोला में रविवार की सुबह पूर्व से चली आ रही भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष से दर्जन भर लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई है. जख्मियों में एक पक्ष से अर्जुन पासवान, चंदन कुमार, बब्लू कुमार, सुनील पासवान, चौतरी पासवान एवं अखिलेश पासवान की पत्नी रेणु देवी बतायी जाती है. जबकि दूसरे पक्ष से विकास पासवान, अरविंद पासवान, भगवान लाल पासवान जख्मी हुए हैं.


घटना को लेकर बताया जाता है कि बरबट्टा मठ निवासी जर्नादन पासवान के पुत्र अजीत पासवान और अर्जुन पासवान के बीच पूर्व से ढाई कट्टा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार सुबह उसी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. कुछ देर में ही दोनों पक्षों से लाठी-डंडे निकल गए और जमकर मारपीट शुरू हो गयी.

सदर अस्पताल में इलाजरत अरविंद की मानें तो अर्जुन दास अपने बीस पच्चीस सहयोगियों के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट की. जबकि अर्जुन दास का कहना था कि अजीत कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ हमला किया.


उधर, एक अन्य घटना में मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में भी आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें भोला साह के पुत्र मनोज कुमार और सुबोध कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. दोनों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!