

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
शहर के धरमपुर मोहल्ला में पानी व जलकुंभी भरे गड्ढे में एक युवक का शव मिला है. उस युवक की रविवार की सुबह से ही परिजन तलाश कर रहे थे. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. मृत युवक मो. शाबिर का 18 वर्षीय पुत्र मो. जाहिद बताया जाता है.

उसके घर के पिछवाड़े में ही जलकुंभी और पानी भरा गड्ढा है. जिसमें युवक का शव पड़ा था. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग छत से गिर जाने से मौत होना बता रहे हैं, कुछ नशे की हालत में छत से गिरने की बात कह रहे हैं तो कुछ इसे खुदकुशी भी कह रहे हैं.

वैसे परिजनों का कहना है कि जाहिद को सुबह घर के छत पर टहलते देखा था. आशंका है कि इसी दौरान वह छत से जलकुंभी में गिर गया, लेकिन किसी को इसका आभास नहीं हुआ. जिससे जलकुंभी भरे गड्ढे में डूब कर उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि जब सुबह घर के लोग उसे नहीं देखे तो उन्हें लगा कि मोहल्ले में किसी के यहां गया होगा. इसके बाद लोग उसकी तलाश करने लगे. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. घर के लोग उसे इधर-उधर खोज ही रहे थे. इसी दौरान दोपहर बाद लोगों ने घर के पीछे जलकुंभी की ओर नजर दौड़ाई तो जलकुंभी के बीच उसका पैर दिखा. जिसके बाद हल्ला मच गया. लोगों की भीड़ जुट गयी.

लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए जलकुंभी से उसका शव निकाला. बताया जाता है कि युवक की सिर जलकुंभी के बीच फंसा हुआ था. कयास लगाया जा रहा है कि छत से गिरने के कारण ही उसकी मौत हो गयी है. युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी थी.

परिवार में कोहराम मच गया था. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. उधर, घटना को लेकर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया कि छत से गिर जाने के कारण ही मौत प्रतीत हो रही है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.











