प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चों के विकास को मजबूती प्रदान करता है : शाद अहमद



मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर के काशीपुर में नैंसी कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल (उत्तराखंड) द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में वर्तमान समय में शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही नैंसी कॉन्वेंट स्कूल की विशेषताओं से भी लोगों को अवगत कराया गया. इस अवसर पर मौजूद नैंसी कॉन्वेंट स्कूल के प्रशासनिक पदाधिकारी शाद अहमद ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चों के विकास को मजबूती प्रदान करता है. जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि नैंसी कॉन्वेंट स्कूल की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि यह स्कूल सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है और 1993 से संचालित है. स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सभी तरह के खेलकूद के भी पूर्ण संसाधन मौजूद हैं. स्कूल के कई छात्र एवं छात्राएं विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं. उन्होंने कहा कि नैंसी कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल के महाप्रबंधक आईपी सिंह की कल्पना है कि बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले. संस्थान के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी व सृजनात्मक शिक्षा मिले, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके.

मौके पर मौजूद प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में देश के सभी राज्यों के छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय देकर आईआईटी एवं मेडिकल की भी तैयारी करवाई जाती है. साथ ही साथ देश के ऐतिहासिक जगहों पर विद्यार्थियों को भ्रमण भी करवाया जाता है, जिससे विद्यार्थियों का मानसिक विकास हो सके. इस अवसर पर उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता चांद मोहम्मद ज़फर, अधिवक्ता विवेक कुमार गौतम, मनीष कुमार मिंटू, डॉ.फखरूल होदा, डॉ सुनील कुमार सिंह, नीतीश कुमार सिन्हा, विकास कुशवाहा, मनीष राज, दिनेश कुमार, राजीव शर्मा आदि मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!