

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से गोलीबारी की एक बड़ी वारदात सामने आ रही है. बदमाशों ने दो भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग किया है. जिसमें एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. दूसरा भाई जख्मी बताया जाता है. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना दलसिंहसराय के लोकनाथपुर गंज मोहल्ला में रविवार की देर रात हुई है. मृतक की पहचान सुभाष राय के 25 वर्षीय पुत्र गोविंद राय के रूप में हुई है. जबकि उसका भाई कृष्णमूर्ति राय जख्मी बताया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. घटना के पीछे एक कट्ठा जमीन को लेकर चली आ रही पुरानी विवाद बताई जा रही है. कहां जा रहा है कि पूर्व में भी इस जमीनी विवाद में मारपीट हुई थी. जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में भी की गई थी, लेकिन उस समय पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. मृतक चैतन्य फाइनेंस दरभंगा में काम करता है. जख्मी ने घटना में अविनाश झा के पुत्र रजनीश झा सहित पांच को आरोपित किया है.


बताया जाता है कि मृतक के परिवार का अविनाश झा से एक कट्ठा जमीन के रजिस्ट्री को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों के अनुसार रविवार की रात जब सब लोग घर में सो रहे थे, तब अविनाश झा के पुत्र रजनीश पांच छह बदमाशों के साथ पहुंचा. घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोविंद को कई गोलियां लग गई. जब छोटा भाई कृष्णमूर्ति भाई को बचाने पहुंचा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मारकर घायल कर दिया. लोग जब तक कुछ समझ पाए तब तक गोविंद को कई गोलियां लग चुकी थी.

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद परिजनों ने जख्मी स्थिति में दोनों भाईयों को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही गोविंद की मौत हो गई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी कृष्णमूर्ति को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.


परिजनों ने बताया कि एक कट्ठा जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से अविनाश झा के साथ विवाद चल रहा था. पूर्व में भी मारपीट की घटना हुई जिसके बाद थाना में शिकायत की गई थी. इसी विवाद को लेकर अविनाश झा एवं उसके पुत्र रजनीश झा ने राजू पासवान, मोहन, सुनील राय और सीताराम के साथ देर रात घर पर चढ़कर हमला किया. परिजनों ने बताया कि अविनाश झा के पुत्र रजनीश झा के द्वारा उनके बेटों को गोली मारी गई. इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस के ऊपर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.












