विशेष राज्य की मांग को लेकर जदयू कार्यकर्ता शुरू करेंगे पदयात्रा


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर युवा जदयू के कार्यकर्ता 21 दिसंबर से पदयात्रा शुरू करेंगे. पदयात्रा की तैयारी को लेकर सोमवार को शहर के लोहिया आश्रम स्थित कार्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पदयात्रा को सफल को लेकर रणनीति तैयार की गई.

बैठक में मौजूद जदयू के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य जन जन तक संदेश पहुंचाना है. ताकि जनता यह समझ सके कि जदयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना चाहती है, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार इसे करना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि राज्य को मिलने वाले उनके हिस्से की अनुदान राशि को भी बंद कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से यह बात उभर कर आ गयी है कि बिहार में जातियों की क्या स्थिति है. अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देती है तो गरीब तबके के लोगों का समुचित विकास हो सकेगा. मिलने वाली राशि से राज्य में कल कारखानो की स्थापना की जाएगी. इस अवसर पर नए पदधारक के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया.

मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, प्रदेश सचिव राहुल तिवारी, प्रदेश महासचिव आनंद वर्धन, अनस रिजवान, छात्र के पूर्व जिला अध्यक्ष रजा अहमद, रवि कुमार, अनुष राज, नीरज कुमार, अविनाश कुमार, अमरेश शर्मा, अजीत कुमार, बलजीत बिहारी, राजन कुमार, नीतीश कुमार सिन्हा, अशोक पासवान, धीरू राम, विकास राय, मंजय कुमार, विपिन कुमार चौधरी, सुभाष कुशवाहा, पंकज कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार यादव, बबलू यादव, मोहम्मद फैशल, मिंटू सिंह, रंजीत कुमार राय, शिवम झा, सुधीर कुशवाहा, राहुल गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, ललित कुमार आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!