

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के अकबरपुर में
डीजे पर डांस करने के दौरान हुए विवाद में एक युवक का गर्दन काट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिये जाने का मामला सामने आया है. जख्मी युवक को परिजनों ने तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी युवक की पहचान अकबरपुर निवासी ढोली दास पुत्र राजू दास के रूप में की गई है.

उसके गर्दन पर सामने से तेज धारदार हथियार से वार किया गया है. घटना सोमवार देर शाम की बतायी जाती है. सदर अस्पताल में जख्मी के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम पड़ोस के विक्की कुमार के घर रिसेप्सन पार्टी का आयोजन था. जहां आसपास के काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डीजे पर गाना बज रहा था. डीजे पर डांस करने के दौरान राजू ने रिश्ते की भाभी का हाथ पकड़ लिया था. जिस वजह से महेंद्र दास से विवाद हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों के पहल पर उस समय मामला शांत हो गया था. इसके बाद राजू घर आ गया. इसके बाद महेन्द्र दास हाथ में चाकू लेकर पहुंचा और अचानक राजू के गर्दन पर चला दिया.

जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. लहूलुहान अवस्था में परिजन व स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसकी जमकर पीटाई कर दी. बाद में आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.













