कोलकाता में छिपे कुख्यात इनामी अपराधी पल्सर को पुलिस ने दबोचा

प्रेसवार्ता में जानकारी देते एएसपी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर पुलिस ने भोला टॉकिज डकैती व भाजपा नेता हत्याकांड सहित कई लूटकांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी अहमद राजा उर्फ़ पल्सर को गिरफ्तार कर लिया है. पल्सरसमस्तीपुर एवं आसपास के जिले में कई घटनाओं को अंजाम देकर कोलकाता में जा छिपा था. जहां से समस्तीपुर पुलिस की विशेष एसआईटी ने उसे गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सदर डीएसपी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी पल्सर एक पेशेवर अपराधी है. उसपर विभाग ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रख रखा था.

पल्सर पूर्व में शहर के पालीवाल ड्रग एजेंसी डकैतीकांड मथुरापुर में हुई सास बहू हत्याकांड एवं आर्म्स एक्ट के अलग अलग मामलों में कई बार जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद इसने डकैती, लूट एवं हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. भोला टॉकीज डकैती के बाद इसके लगभग सभी साथी गिरफ्तार कर लिए गए थे. लेकिन यह फरार हो गया था. हाल में पुलिस को सूचना मिली की पल्सर कोलकाता में है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर  मथुरापुर ओपीअध्यक्ष मो खुशबुद्दीन एवं नगर थाने के सबइंस्पेक्टर आफताब आलम की एक विशेष टीम को कोलकाता भेजा गया. जहां से टीम ने उसे गिरफ्तार किया. इस कुख्यात की गिरफ्तारी में नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं डीआईयू प्रभारी पुनि. मुकेश कुमार की भूमिका भी अहम रही.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!