

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
जिले के विभूतिपुर थाने के कापन गांव में मंगलवार की सुबह नलजल के पानी रोकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में कुछ लोगों ने लाठी डंडे और तलवार लेकर एक परिवार पर हमला कर दिया. जिसमें
पांच लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में विपिन कुमार झा के साथ उनकी पुत्री श्रुति कुमारी, पल्लवी कुमारी, स्वीटी कुमारी व बमबम कुमार झा बताये जाते हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विपिन कुमार झा की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. उधर, घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. घटना को लेकर बंबम झा ने बताया कि उन्हें अपने ही पटिदार सीताराम झा, केशव झा आदि से पिछले चार दिनों से नलजल के पानी को बंद कर देने को लेकर कहासुनी हो रही थी.

सुबह भी महिलाओं के बीच बाताबाती हो गयी. जिसके बाद केशव झा कुछ लोगों को लेकर घर में घुस आया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान केशव के पिता सीताराम झा ने तलवार लेकर उनपर हमला कर दिया. जिसमें विपिन झा के साथ ही अन्य लोग जख्मी हो गए. बाद में हल्ला होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनकी जान बचायी.











