

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचे. जहां लोहिया आश्रम स्थित जदयू के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रमजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के द्वारा कराई गई जातीय जनगणना को उन्होंने मिसाल बताया.

उन्होंने कहा कि बिहार की जातीय जनगणना देश के लिये नजीर है. अब देश के कई अन्य राज्यों में भी इसकी मांगें उठने लगी है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हो रहे बैठक पर संयोजक और प्रधानमंत्री पद को लेकर लगाए जा रहे कयास पर कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. अलायंस में नेता कौन बनेगा यह मुद्दा नहीं है. मुद्दा भाजपा को देश की सत्ता से हटाना है.

एक बार इस आलाइंस को बहुमत मिल जाती है तो प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर बड़े ही आसानी से फैसला हो जाएगा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने उन्हें माला,पाग व चादर से सम्मानित किया. मौके पर पूर्व विधायक विद्या सागर सिंह निषाद, सुबोध कुमार सिंह, अनिल सिंह, शकुंतला वर्मा, प्रेमलता, धर्मेंद्र कुमार,

अनस रिजवान, रामाश्रय प्रसाद सिंह, राजीव सिंह, रंधीर कुमार, राजकुमार सिंह, अमित कुमार गुल्लू, अखिलेश सिंह, डॉ समर्पण कुमार, अनिल सिंह बाबा, बृंद साह, अशरफी सहनी, विशाल कुमार,जगरनाथ कुंवर, राजगीर राम, रामबहादुर सिंह, प्रो तकी अख्तर, विरेन्द्र सिंह, डॉ अमित कुमार मुन्ना आदि मौजूद थे.











