बम से खेलने के दौरान हाथ में हो गया विस्फोट, युवक का दोनों हाथ व चेहरा झुलसा, स्थिति गम्भीर



मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बम विस्फोट की बड़ी घटना सामने आ रही है. इस घटना में एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी युवक अपराधी प्रवृत्ति का बताया जाता है. हाल के दिनों में शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा है.

उसका गोपनीय तरीके से इलाज कराया जा रहा है. स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सूत्रों का बताना है कि उसके दोनों हाथ बुरी तरह से जल चुके हैं. चेहरे एवं गर्दन पर भी गहरे जख्म बन गए हैं.

घटना को लेकर कहा जा रहा है कि वह युवक बुधवार की देर शाम अपने कुछ साथियों के बीच धाक जमाने के लिए एक बम लेकर उससे खेल रहा था. सूत्रों की मानें तो बम को गेंद के माफिक ऊपर उछाल कर उसे कैच कर रहा था. इसी क्रम में हाथ में कैच पकड़ते ही वह विस्फोट कर गया. जिससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए और चेहरा भी झुलस गया.

आनन फानन में परिजन उसे उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए हैं. बेहद ही गोपनीय तरीके से उसका इलाज कराया जा रहा है, ताकि घटना की भनक पुलिस को नहीं लगे. बताया जाता है कि जख्मी युवक पर पूर्व से कई आपराधिक कांड भी दर्ज हैं. हाल में दरभंगा में शराब से सम्बंधित एक केस में फरार चल रहा था. घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!