विशेष राज्य की दर्जा के लिए युवा जदयू ने की पदयात्रा

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर युवा जदयू के द्वारा जिले में पदयात्रा निकाला गया. इस पदयात्रा का नेतृत्व युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल कर रहे थे. पदयात्रा का शुभारंभ मथुरापुरघाट स्थित प्रदीप महतो के स्मारक स्थल से हुआ. युवा जदयू के अध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देते हुए पदयात्रा प्रारंभ की.

जो मुख्य सड़क से होते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्थल पर पहुंची. प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद बारहपत्थर मिडिल स्कूल चौक पर जाकर समाप्त हुई. इस अवसर पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार का अधिकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, ताकि बिहार के विकास में गति आये और बिहार भी देश के विकसित राज्य में शामिल हो.

पदयात्रा में भाग लेने वालों में जिला जदयू अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय, युवा जदयू अध्यक्ष विशाल कुमार, राहुल तिवारी, रामप्रवेश सहनी, नरेश दांगी, हिमाशु पांडे, राकेश पासवान, गुड्डू पटेल, मोनी कुमारी, सुमन लता कुमारी, सुशांत पटेल, रोहित चंद्रवंशी, कुश पाण्डेय, तकीअख्तर, ठाकुर राजीव सिंह, अनस रिजवान, संजय कुमार राय, बनारसी ठाकुर, शारिक रहमान लवली, संजीत कुशवाहा, कृष्ण देव कुशवाहा, संजय यादव, आशुतोष यादव, दीपक झा, संजीत कुशवाहा, राजीव कुमार पिंटू सिंह, रजा अहमद, रवि कुमार, सामंत कुमार, अनुष राज, विद्याकर झा, अजीत शाह, गौतम गोस्वामी, सतीश कुशवाहा, बलजीत बिहारी, रणधीर कु राय, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!