

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड में शुक्रवार की शाम बाइक सवार उच्चक्कों ने स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति का डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिया. पीड़ित स्कार्पियो सवार
छतौना गांव का विजय कुमार ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर बताया जाता है. वह मोटर व्यवसायी है. घटना की सूचना पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय मुफस्सिल पुलिस को दी है.


पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है. घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार शाम वह मोहनपुर रोड स्थित एक शोरुम के सामने अपनी स्कार्पियो में बैठा हुआ था. इस दौरान किसी ने शीशे पर मोबिल फेंक दिया. जैसे ही गाड़ी का दरवाजा खोलकर चालक के साथ नीचे उतरा. इसी क्रम में बाइक सवार बदमाश गाड़ी में रखे उसके बैग को लेकर फरार हो गए. बैग में डेढ़ लाख रुपये था. थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.













