शराब से भरी लग्जरी कार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात शहर के चीनी मिल चौक से शराब से भरी एक लग्जरी कार को जब्त किया है. उक्त कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी है. साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान बेतिया के लौरिया थाना के गरकट्टी निवासी रोहित बिन एवं वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र सुपौल टरिया के मंटुन राय के रूप में की गयी है.

थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वे शराब के इस खेप को महुआ से लेकर बहेड़ी के लिए निकले थे. इस शराब को मंगाने वाले कारोबारी की भी पहचान की जा रही है. जब्त कार के डिक्की एवं पिछले हिस्से में शराब छिपा कर रखा गया था. कार से विभिन्न ब्रांड के 231 बोतल शराब बरामद किये गए हैं. जिसकी कुल मात्रा 92.25 लीटर बतायी जा रही है.


यहां बता दें कि शुक्रवार की रात नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बीआर01सीई-3436 नम्बर की डस्टर कार से कुछ तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं पुअनि प्रताप कुमार सिंह, ऋचा कुमारी, एकरार फारूकी, प्रवीण कुमार आदि के साथ मुख्य सड़क की घेराबंदी की. चीनी मिल चौक पर उक्त कार को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसमें शराब की बोतलें भरी हुई मिली. इसके बाद कार सवार चालक एवं एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!