


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मथुरापुरघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के पुल से शनिवार की शाम एक विवाहित महिला ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने जब महिला को डूबते देखा तो शोर मचाया. पुल पर अफरातफरी मच गयी.

हल्ला सुनकर नदी किनारे बगीचे में बैठे स्थानीय मुखिया नंदू सहनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता इमाम रिजवी मानवता का परिचय देते हुए खुद नौका लेकर नदी में उतर गए. इन्होंने किसी तरह डूब रही महिला को खींचकर नौका के सहारे नदी से बाहर निकाला.

जबतक वे पानी से बाहर निकलते तबतक घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. लोगों ने घटना की सूचना मथुरापुर ओपी पुलिस को दी. इसके बाद मो. वसीम एवं पूर्व पंसस संतोष साह ने स्थानीय युवकों की मदद से महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि महिला के गोदी में एक छोटा बच्चा भी था. बच्चे के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चा पानी में डूब चुका है. वैसे महिला की भी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मथुरापुर ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है. सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद देर रात महिला की पहचान हो पायी. महिला जितवारपुर निजामत के चंदन राय की पत्नी अमृता कुमारी बतायी जा रही हैं. परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं. परिजनों का बताना है कि वो डिप्रेशन में थीं, उनका कुछ समय से इलाज चल रहा था.













