समस्तीपुर मंडल कारा के असिस्टेंट जेलर की हार्ट अटैक से मौत

सदर अस्पताल में जांच करते चिकित्सक


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर मंडल कारा के असिस्टेंट जेलर राजकुमार शर्मा कि रविवार की देर शाम अचानक तबियत खराब हो गयी. जबतक उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया तबतक उनकी मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना मिलते ही पूरे जेल पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा छा गया है. जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पुलिस एवं मंडल कारा के कर्मी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं.

घटना को लेकर कहा जा रहा है कि रविवार की शाम वे अपने घर भागलपुर जाने के लिए छुट्टी लेकर निकले थे. आवास से निकल कर जेल चौक पर पहुंचे थे. वहां से किसी वाहन से स्टेशन के लिए निकलते.

लेकिन वाहन पकड़ने से पहले ही अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल जेल पर इसकी सूचना दी. इसके बाद मंडल कारा के कर्मियों की मदद से तत्काल उन्हें एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तबतक उनकी मौत हो गयी थी.

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक का कहना है कि हार्ट फेल्योर होने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. इधर, मंडल कारा प्रशासन द्वारा घटना की सूचना मृत अधिकारी के परिजनों को दी गयी है. समाचार प्रेषण तक परिजन नहीं पहुंचे थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!