आवारा कुत्तों का आतंक : समस्तीपुर में एक युवक को नोंच-नोंच कर मार डाला


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. जहां आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों ने एक युवक पर हमला कर उसे नोंच-नोंच कर मार डाला है. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला मखदुमपुर
वार्ड संख्या 3 की बतायी जा रही है.

मृत युवक गांव के ही संतोष राय बताये जाते हैं. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों ने अपने बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दिया है.


मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार के संध्या संतोष राय आम के बगीचे से होकर गुजरने वाली पगडंडी से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान अचानक आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया. आसपास आबादी नहीं रहने के कारण उसे लोग बचा नहीं पाये. जब तक लोगों को घटना की जानकारी हुई और लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक कुत्तों ने उसके शरीर को बुरी तरह से नोंच खाया था.

गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीर स्थिति को देख डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन डीएमसीएच पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद दलसिंहसराय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. ग्रामीण राजीव कुमार राय बताते हैं कि घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों ने अपने बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है. किसान अकेले अपने खेतों में भी जाने से डर रहे हैं.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!