

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ गांव में सोमवार की रात रियायर्ड रेलकर्मी तहसीन असरफ के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली. मंगलवार सुबह गृहस्वामी के रिश्तेदार शाहिद आलम ने घर का ताला टूटा देख स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है. सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल पर दो संदिग्ध लोगों की गतिविधि भी दिखी है. घटना को लेकर गृहस्वामी के रिश्तेदार शाहिद ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज करायी है.

जिसमें बताया है कि उसके बहनोई तहसीन असरफ सेवानिवृत रेलकर्मी हैं. करीब एक सप्ताह पूर्व वे इलाज के लिए दिल्ली गए थे. मकान में ताला लगा था. सोमवार रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कमरे से करीब दस लाख के सोने चांदी के आभूषण और दो लाख रुपये नगद की चोरी की है. घर की स्थिति देखकर कयास लगाया जा रहा है कि चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ा. इसके बाद बारी बारी से सभी कमरे में घुसकर आलमीरा, सेफ, ट्रंक, बक्सा आदि का लॉक तोड़कर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.

सुबह आसपास के लोगों ने इस बंद पड़े मकान का ताला टूटा देखा तो घटना की जानकारी मिली. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. मामले की छानबीन की जा रही है.













