होली मिशन के बच्चों ने सीखे आग को काबू करने के गुर

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
शहर के होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में बुधवार को जिला अग्निशमन दस्ता ने बच्चों को आग को काबू करने का प्रशिक्षण दिया. इसको लेकर स्कूल के प्रांगण में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आगलगी कि घटना होने पर विषम परिस्थिति में किस तरह से उसपर काबू पाया जाय इसके तरीके बताए गए. साथ ही इसका डेमो भी दिया गया.

अग्निशमन दस्ता ने मौके पर मौजूद शिक्षकों एवं बच्चे-बच्चियों को बताया कि किसी कारणवश हमारे घर, अड़ोस-पड़ोस, संस्थान या प्रतिष्ठान में कहीं भी अगर आग लग जाए तो बिना घबराये तथा आत्म रक्षा करते हुए उन पर कैसे काबू पा सकते हैं. उन्होंने आग के प्रकार, बचाव एवं काबू में करने की जानकारी दी. मौके पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक धर्मांश रंजन ने स्वयं उन विधियों का प्रयोग कर आग पर नियंत्रण करके दिखाया.

इस प्रयोग को कुछ बच्चे और शिक्षिकाओं ने भी सफलता पूर्वक किया. इस कार्यक्रम से बच्चे काफी उत्साहित थे. कार्यक्रम में मौजूद अग्निशमन दस्ता के पदाधिकारियों ने बच्चों से कहा कि जीवन में आग लगाना जितना आसान है उससे कई गुणा ज्यादा आसान उस आग को बुझाना है. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!