पूर्व डीजीपी एसके सिंघल केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष पद से हटाये गये, शोभा ओहटकर को मिली जिम्मेवारी

डीजी शोभा अहोटकर


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
बिहार सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा में हुएचयन फर्जीवाड़े को गंभीरता से लिया है. सरकार ने केन्द्रीय पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को प्रभार से मुक्त कर दिया है. उनके स्थान पर गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के महानिदेशक सह महासमादेष्टा शोभा ओहटकर (भापुसे 1990) को केन्द्रीय पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

मंगलवार को सरकार ने इससे सम्बंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. उन्हें अपने कार्यों के अतिरिक्त केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष पद पर अगले आदेश तक नियुक्त किया गया है.


यहां बताते चलें कि समस्तीपुर के चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता रविंद्रनाथ सिंह ने सिपाही भर्ती फर्जीवाड़ा सहित कई मामलों की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी. उन्होंने इन सब मामलों का जिम्मेदार पूर्व डीजीपी एवं केन्द्रीय पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एसके सिंघल को ठहराया था और उनके क्रिया कलापों की जांच निष्पक्ष जांच एजेंसी एवं आर्थिक अपराध इकाई से करने की मांग की थी.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!