


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
बूढ़ी गंडक नदी में युवक की डूबने से हुई मौत एवं भीड़ द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में नगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पहली प्राथमिकी मृत युवक के भाई अविनाश कुमार के लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. जिसमें कहा गया है कि उसका भाई अप्पू मंगलवार की दोपहर नदी घाट पर नहाने के लिए गया था. जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. बाद में एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसके शव को निकाला गया.

दूसरी प्राथमिकी पुलिस टीम पर हमला को लेकर दर्ज करायी गयी है. पुलिस वाहन 112 के कर्मी उपेंद्र सिंह के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें करीब 50 अज्ञात महिला-पुरूष को आरोपित किया गया है. स्थानीय पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.
यहां बता दें कि मंगलवार की दोपहर बूढ़ी गंडक रेलवे पुल के समीप अप्पू श्रीवास्तव नाम का एक युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गया था.

डूबते युवक को बचाने के लिए दौड़े सेक्टर जवानों को भीड़ ने घेरकर जमकर हंगामा किया था. लोग पुलिस पर बेवजह युवकों को खदेड़ने का आरोप लगा रहे थे. इसको लेकर विधि व्यवस्था खराब हो गयी थी. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस केंद्र से जवानों को तैनात किया गया था. इसके बाद एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी से शव निकाला गया.

शव मिलने के बाद भीड़ उग्र हो गयी. शव लेकर निकली पुलिस वाहनों पर भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी युवकों एवं महिलाओं ने हमला कर दिया. जिसमें 112 की बोलेरो एवं नगर थाना की एट्रिगा गाड़ी क्षतिग्रस्त को गयी. माहौल बिगड़ते देख पुलिस को भीड़ तितरबितर करने के लिए लाठी भांजनी पड़ी. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि मृतक के भाई के लिखित शिकायत पर यूडी केस दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस वाहन पर हमला करने को लेकर 112 के कर्मी के लिखित शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.















