


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर।
समस्तीपुर के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र में एक किशोर की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुरुवार की दोपहर उसका शव सारी गांव में एक नाले में फेंका हुआ मिला है.

उसके गर्दन पर निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. मृत किशोर की पहचान रामनगर निवासी विजय साह के 15 वर्षीय पुत्र गनी कुमार के रूप में की गई है.

परिजनों के अनुसार वह बुधवार की रात से गायब था. लाश मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे. शव मिलने की सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिजनों का बताना है की शाम में गनी के मोबाइल पर करीब नौ बजे किसी ने फोन किया था. जिसके बाद वह बाहर निकाला था. देर रात घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज भी शुरू की.

सुबह में लोग स्थानीय थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करने ही वाले थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने नाले में एक शव देखा. शुरूआती क्षणों में उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. भीड़ जुटने के बाद उसकी पहचान हुई.

इसके बाद घटना की सूचना घर के लोगों को और स्थानीय पुलिस को दी गयी. घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. घटना के पीछे रुपये की लेनदेन एवं नशापान के दौरान होने वाली विवाद की भी चर्चा है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.












