बिग ब्रेकिंग : समस्तीपुर के खानपुर में धसना गिरने से चार महिलाएं दबी, दो की मौत


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


बड़ी घटना समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र से आ रही है. जहां टेढ़ा मिल्की गांव में मिट्टी का धसना गिरने से एक किशोरी सहित चार महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गयीं. इस घटना में एक किशोरी सहित दो की मौत हो गयी है.

स्थानीय ग्रामीणों ने दो महिलाओं को मिट्टी के नीचे से सुरक्षित निकाल लिया है. जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है. वे खतरे से बाहर बतायी जाती हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतकों की पहचान टेढ़ा मिल्की गांव के रमेश सदा की पत्नी रेणु देवी (30) एवं संजीत सदा की 15 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी के रूप में की गयी है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि नव वर्ष के आगमन को लेकर घर की निपाई-पुताई और चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने के लिए पांच -छह महिलाएं पोखर के भिंडा पर गई थी. जहां मिट्टी काटने के दौरान मिट्टी का बड़ा सा टीला (धसना) गिर गया. उसके नीचे मिट्टी निकाल रही चार महिलाएं दब गयी.

मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाया. शोर सुनकर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने किसी तरह दो महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया. अंदर दबी एक किशोरी एवं एक महिला को जबतक निकाला गया तब तक दोनों की मौत हो गयी थी.

घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर कर गया है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद खानपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!