


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
एक कलयुगी बेटे की कारतूत ने बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. बताया जाता है कि रिटायर्ड पिता के पेंशन में हिस्सा नहीं मिलने से नाखुश एक बेटे ने अपने माँ-बाप पर तेजाब फेंकवा दिया है. इस घटना में वृद्ध दम्पत्ति गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 06 की है. जख्मी दम्पत्ति गांव के ही 70 वर्षीय रिपुसूदन ठाकुर एवं उनकी पत्नी गायत्री देवी बताये जाते हैं. गायत्री देवी के कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया है. कहा जाता है कि जख्मी रिपुसूदन ठाकुर सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. उन्हें तीन पुत्र हैं. उनके पेंशन एवं मकान के बंटवारा को लेकर पुत्रों के बीच विवाद चल रहा है. वृद्ध दम्पत्ति को इलाज कराने के लिए पहुंचे उनके मंझले पुत्र सुधांशु कुमार की मानें तो भाइयों के बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो चुका है. वह तीन भाई है. बड़ा भाई मंद बुद्धि का है.


छोटा भाई एवं उसके ससुराल वाले चाहते हैं कि पुराना पक्का का मकान उसे मिल जाय. साथ ही पिता को मिल रहे पेंशन का आधा हिस्सा भी. लेकिन उसके पिता का कहना है कि मैं जमीन दे चुका हूँ, पेंशन में हिस्सा नहीं करूंगा. इसको लेकर छोटा भाई और उसके ससुर बराबर उसके माता पिता को मार देने का धमकी देते थे. इसकी शिकायत पूर्व में स्थानीय थाने से भी की गई थी.

उन्हें आशंका है कि रविवार की शाम जब उसके माता पिता अपने दरबाजे पर बैठे हुए थे उसी समय छोटे भाई संतोष के ससुर नंदनी गांव निवासी सुबोध कुमार ठाकुर ने उसके माता पिता पर तेजाब फेंक दिया है. जिसमें दोनों बुरी तरह झुलस गए हैं. सुधांशु के अनुसार माता पिता के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वे दरवाजे पर निकले तो इससे पूर्व ही तेजाब फेंकने वाले भाग चुके थे.


हालांकि मंझले पुत्र की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो जख्मी दम्पत्ति के बयान एवं पुलिसिया जांच के बाद ही पूरी तरह से सामने आ पायेगा. लेकिन पारिवारिक विवाद में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाना कतई क्षम्य नहीं है. अब देखना है कि पुलिस इस घटना को कितनी गम्भीरता से लेती है.












