BIG BREAKING : समस्तीपुर में तेजाब कांड के प्रतिशोध में वृद्ध को आंख में मारी गोली, स्थिति गंभीर


मिथिला पब्लिक न्यूज़ समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जेल के पीछे स्थित दुखपुरा गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने एक वृद्ध को गोली मार दी. बताया जाता है की पूर्व में हुए तेजाब कांड के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

बदमाशों ने वृद्ध को आंख पर गोली मारी है. गोली चलने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने लहूलुहान स्थिति में वृद्ध को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

जख्मी वृद्ध की पहचान घुरन पाल (70 वर्ष) के रूप में की गई है. जख्मी की पत्नी सोहागी देवी ने बताया कि पहले से कर्पूरीग्राम के राजखंड निवासी विशेश्वर पाल के परिवार से उनलोगों का दुश्मनी चल रहा है. पूर्व में उसके पोता ने विशेश्वर पल पर तेजाब फेंक दिया था. उस घटना में उसका बेटा और पोता दोनों जेल में बंद है.

उसी घटना के प्रतिशोध में विशेश्वर पाल के पुत्र मंजय पाल एवं उसके साथी अंजनी पाल ने मंगलवार की रात घर में घुसकर उसके पति को गोली मार दी. वृद्ध महिला ने बताया इस घटना के दौरान उसने एक अंजनी पाल को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन उसने धक्का देकर उसे गिरा दिया, और घटना के बाद फरार हो गया.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. जख्मी के परिजन एवं स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया. पुलिस की टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ आठ महीने पूर्व कर्पूरी ग्राम में एसिड अटैक की एक घटना हुई थी. उस घटना में तीन लोग गिरफ्तार किए गए थे. जिसमें जख्मी का पुत्र और पोता भी शामिल था. उस घटना के प्रतिशोध में ही गोलीबारी की घटना हुई है. जेल में बंद अभियुक्त के पिता को गोली लगी हुई है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है. जख्मी की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस अभिक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!