पुलिस का क्विक एक्शन : तेजाब कांड के प्रतिशोध में वृद्ध को गोली मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार


मिथिला पब्लिक न्यूज़ समस्तीपुर ।
समस्तीपुर पुलिस का क्विक एक्शन देखने को मिल रहा है. जहां एक वृद्ध को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों पर पूर्व से चली आ रही रंजिश के प्रतिशोध में घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. मुफस्सिल पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.


यहां बता दें कि मंगलवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव में बदमाशों ने एक वृद्ध को गोली मार दी थी. बताया जाता है की पूर्व में हुए तेजाब कांड के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया था. बदमाशों ने वृद्ध को आंख में गोली मारी है. गोली चलने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने लहूलुहान स्थिति में वृद्ध को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया था. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है. जख्मी वृद्ध गांव के 70 वर्षीय घुरन पाल बताये जाते हैं.


जख्मी की पत्नी सोहागी देवी के अनुसार पहले से राजखंड गांव के विशेश्वर पाल के परिवार से उनलोगों का दुश्मनी चल रहा है. पूर्व में उसके पोता ने विशेश्वर पल पर तेजाब फेंक दिया था. उस घटना में उसका बेटा और पोता दोनों जेल में बंद है. उसी घटना के प्रतिशोध में विशेश्वर पाल के पुत्र मंजय पाल एवं उसके साथी अंजनी पाल ने मंगलवार की रात घर में घुसकर उसके पति को गोली मार दी.

वृद्ध महिला ने बताया इस घटना के दौरान उसने एक अंजनी पाल को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन उसने धक्का देकर उसे गिरा दिया, और घटना के बाद फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. जख्मी के परिजन एवं स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया. पुलिस की टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. रात में ही पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!