

मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
राजस्थान के खैरथल जिले में समस्तीपुर के एक युवक की बदमाशों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है. मृत युवक जिले के बिथान थाना क्षेत्र के उजान निवासी फिरोज अंसारी का पुत्र मो अफसर अली (19 वर्ष) बताया जाता है. घटना की सूचना गांव में पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

बताया जाता है कि राजस्थान के भिवाड़ी स्थित घटाल गांव में घटना हुई है. वहां के लेबर कॉलोनी में मो अफसर अली अपने चार दोस्तों के साथ रहता था. जहां वह कुछ वर्षों से एक कंपनी में टेलरिंग का काम करता था. घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर बाद वह कमरे पर भोजन करने के बाद अपने एक साथी के साथ कम्पनी पर जा रहा था.

इसी क्रम में एक कार से उसे हल्की चोट लग गयी. जिसको लेकर उसका कार सवार युवकों से बहस हो गया. तभी गाड़ी में सवार तीन लड़कों ने लोहे के डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. उसका साथी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और घटना की सूचना पुलिस को दी. जबतक पुलिस पहुंचती तबतक कार सवार भाग खड़े हुए थे. पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसकी मदद से पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही उजान गांव में परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.













