कर्पूरीग्राम के डढ़िया बेलार गांव स्थित जमुआरी नदी में मिला युवक का शव, सनसनी

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव स्थित जमुआरी नदी में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला है. शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला.

मृत युवक की पहचान गांव के तपेश्वर मल्लिक के 35 वर्षीय पुत्र शंकर मल्लिक के रूप में की गयी है. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि डूबने से उसकी मौत हो गयी है. परिजनों का कहना है कि युवक शौच के लिए घर से निकला था. लेकिन नदी किनारे कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है. गांव के लोगों ने पानी में उपलाते शव को देखकर शोर मचायी तो लोगों की नदी किनारे भीड़ जुट गयी. शव को बाहर निकाला गया.

इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि डूब जाने से मौत होना प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!