दफादार-चौकीदार संघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, जमकर किया प्रदर्शन

कर्पूरी बस पड़ाव में प्रदर्शन करते संघ के सदस्य


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
शहर के कर्पूरी बस पड़ाव में गुरुवार को अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर दफादार व  चौकीदारों ने धरना प्रदर्शन किया. धरनास्थल पर संगठन के राज्य सचिव डा. संत सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिरोध सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस थानाें में दफादार और चौकीदार के सामने आ रही समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद किया गया.

संघ ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली की आलोचना भी की. राज्य सचिव ने कहा कि सरकारी नियमानुसर दफादार व चाैकीदार को अपने अपने बीट में कार्य सम्पादन करना है. जबकि, चौकीदारों से थाना रिजर्व डियूटी, आवास, बैंक, आवास डियुटी और कैदी स्कॉर्ट कराया जाता है.

उन्होंने पुलिस प्रशासन से पुलिस थानों में दफादार व चौकीदारों के बीट कार्य के लिए आदेश निर्गत करने, जिलास्तर पर निलंबित चौकीदारों को निलंबन मुक्त करने, एसीपी का लाभ देने, स्वैच्छिक सेवानिवृत और सेवानिवृत चौकीदारों के आश्रितों को नियुक्त करने, पेंशन का लाभ देने की मांग की.

साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर संघर्ष तेज करने की चेतावनी भी दी. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार झा, अरुण कुमार पासवान, प्रमोद कुमार राय, अरुण पासवान, प्रमोद महाराज, चंदन ठाकुर, राजेश कुमार राय समेत दर्जनों दफादार व चौकीदार मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!