

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर ट्रैक्टर पलट जाने से चालक सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें एक मजदूर की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. घटना गंगौली गांव के समीप स्थित सहरमा चौर में हुई है.

मृत मजदूर की पहचान बरियारपुर वार्ड 15 निवासी सटहु पासवान के 50 वर्षीय पुत्र संजय पासवान के रूप में की गई है. जबकि घायलों में ट्रैक्टर चालक सनोज मंडल एवं मजदूर शिवचंद्र पासवान बताये जाते हैं. घायलों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि सभी मजदूर ट्रैक्टर से एक किसान का खेत पटवन करने जा रहे थे. इसी दौरान चौर में ट्रैक्टर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. जिस वजह से ट्रैक्टर सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट गई.

घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी ज़ख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने संजय पासवान नामक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मजदूर के शव को किसान के परिजन (ट्रैक्टर मालिक) निजी एंबुलेंस से गांव ले जा रहे थे. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ले जाने से रोक दिया गया. इसके बाद दुर्घटना की खबर वारिसनगर थाना को दी गई. समाचार प्रेषण तक मजदूर के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका था.














