

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
खानपुर थाना क्षेत्र करुआ गांव में 6 वर्ष की बच्ची निर्मम तरीके से पीट पीटकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज वारदात सामने आया है. बच्ची की लाश गांव में ही एक पीर स्थान के समीप झाड़ी से मिली है. जिसे हत्यारे ने बोरे में बंद कर फेंक दिया था. छोटी बच्ची की शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

मृत बच्ची सिमराहा गांव के भरत राय की पुत्री बतायी जाती है. ग्रामीण बच्ची की हत्या में मां की संलिप्तता की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर जब घर में बच्ची नहीं मिली तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लोग उसकी मां पर ही हत्या करवाकर बच्ची की लाश को छुपाने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया.

चर्चा है कि बुधवार को बच्ची ने मां को किसी शख्स के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद ही उसकी हत्या कर दी गयी. गांव के लोगों को भनक ना लगे इसलिए उसके शव को एक बोरे में बंद कर झाड़ी में फेंक दिया. लोगों की मानें तो जब पड़ोसियों को बच्ची आस-पास नहीं दिखी तो उन्हें शंका हुआ. लोगों ने बच्ची के बारे में उसकी मां से पूछा तो महिला ने बताया कि उसकी बेटी ननिहाल गई हुई है, लेकिन लोगों को उसके बातों पर विश्वास नहीं हुआ.

इसी बीच लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की आक्रोश को देखते हुए बच्ची की मां सरिता देवी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बच्ची की माँ से पुलिस ने पूछताछ की. बताया जाता है कि मां के निशानदेही पर ही पुलिस ने बच्ची का शव भी बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हत्या के पीछे की वजह क्या है यह अभीतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन बच्ची के शरीर एवं अंदरूनी अंगों पर भी गहरे चोट के निशान मिले हैं. जिससे प्रतीत होता है कि उसकी बड़ी निर्ममता से हत्या की गयी है.


क्या कहती है पुलिस :
खानपुर के करुआ गांव में छह वर्ष की एक बच्ची की बोरे में बंद लाश मिली है. उसके शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी निर्ममता से हत्या की गयी है. घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. बच्ची की मां से भी पूछताछ की जा रही है.
संजय कुमार पांडेय, एएसपी, समस्तीपुर














