रक्तदान करके लोगों ने डॉ एमपी शर्मा को दी श्रद्धांजलि



मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
शहर के आदर्शनगर मोहल्ला में लोकप्रिय चिकित्सक डॉ. एमपी शर्मा की याद में सनातन रक्तदान समूह के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रभा शर्मा, डॉ डीपी तिवारी, डॉ अजीत कुमार, डॉ अमृता एवं सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर डॉ अजीत और डॉ डीपी तिवारी, डॉ सुधीर कुमार ने भी स्वयं अपना रक्तदान करते हुए रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की रक्षा के लिए आवश्यक तो है ही साथ ही साथ अपने लिए भी महत्वपूर्ण है. रक्तदान करने वाले को हार्ट अटैक, केंसर, बीपी जैसे गंभीर बीमारी का खतरा काफी कम हो जाता है. साथ ही शरीर में नए रक्त का संचार भी होता है.

शिविर में  संगीता कुमारी, डॉली कुमारी, प्रतिभा कुमारी गौरांजली कुमारी एवं कुमारी अर्चना के साथ रौशन झा, रौनक कुमार, सबल पाठक, पियूष राय, विकाश सर्राफ, कन्हाई प्रेमी, जयेंद्र कुमार, देवव्रत, मुकेश राम, रौशन, प्रभाकर, अंकित, गुंजन, उदित राज, आलोक, प्रिंस, दिलीप सिंह, अजीत कुमार रवि, श्रीओम, मोनू, राजकुमार, नीरज कुमार, नगीना कुमार, राकेश मिश्रा, दीपक सम्राट, अभिजीत आनंद, आदि सहित 55 ने रक्तदान किया.

शिविर को सफल बनाने में सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कुमार बादल सिंह, शिविर संयोजक कन्हाई चौधरी, अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान, सह संयोजक कौशीकेश गौतम के साथ आदित्य वत्स रेडक्रास सोसाइटी के नवीन कुमार, प्रकाश कुमार एवं अविनाश कुमार का अहम भूमिका रहा.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!