


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
शहर के धरमपुर मोहल्ला में सूद चैरिटी फाउंडेशन के द्वारा टीम दीन बंधु के सहयोग से गरीब और असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां करीब एक सौ गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी एवं दीन बंधु टीम के अध्यक्ष सात्विक सूद चैरिटी फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा की मानवता से बढ़कर कुछ नहीं है.

मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद की संस्था सूद चैरिटी फाउंडेशन ने पांच सालों में ही अपने कार्यों की बदौलत देश में एक अलग पहचान बनायी है. रविवार को आयोजित कार्यक्रम में करीब एक सौ गरीब, बुजुर्ग, असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर टीम के अध्यक्ष सात्विक के साथ मुरारी तिवारी, रजनीश सिंह, रौशन कुमार, सूरज कुमार, रमन कुमार आदि उपस्थित थे.














