

मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
नेवले के बाल का तस्करी कर पेंटिंग ब्रश बनाने वाले एक तस्कर को वन विभाग के पदाधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी के अबुजन अंसारी का पुत्र इफ्तेखार बताया जाता है.

दरभंगा के लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के समीप से इसे गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से नेवले के बालों से निर्मित विभिन्न प्रकार के करीब 570 पेंट ब्रश बरामद किए गए हैं. वनरक्षण पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद गुप्ता के अनुसार इन तस्करों पर काफी समय से निगरानी की जा रही थी. इनका एक बड़ा गैंग चल रहा है. बहुत दिनों से उस गैंग पर नजर रखी जा रही थी.

पकड़े गये तस्कर के पास से नेवले के बालों से बने विभिन्न प्रकार के 570 पेंट ब्रश जप्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वन्य जीव प्राणी की सुरक्षा के लिए रेंजर के नेतृत्व में टीम बनाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है. नेवला वन्य जीव संरक्षण संशोधन अधिनियम के तहत एक संरक्षित प्रजाति है. उनकी सुरक्षा वन विभाग की जिम्मेवारी है. कोई इस जीव का तस्करी नहीं कर सकता है.

इसके बाल स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है. बच्चे अगर इनके बाल को मुंह में ले लेते हैं तो वे बीमार पड़ सकते हैं. विभाग के अधिकारियों को नेवले की तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद टीम लगातार इन पर निगरानी रख रही थी. पकड़े गए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही है.













