उत्पाद विभाग ने विद्यापतिनगर के बंगराहा से बरामद किया 293 पेटी शराब

बरामद शराब के साथ उत्पाद विभाग पटोरी की टीम



मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
उत्पाद विभाग पटोरी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. शराब के इस खेप को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के  बंगराहा में पकड़ा गया है. जिसे तस्करों ने एक खेत में झाड़ियों के बीच छुपा रखा था. उक्त झाड़ी से 293 कार्टन शराब जब्त की गई है.

उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पटोरी उत्पाद थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर बंगराहा में शराब की बड़ी खेप उतारने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उत्पाद थाना पटोरी की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. उत्पाद विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर छापेमारी की.

जहां झाड़ियों के बीच त्रिपाल से ढककर रखी गयी शराब की पेटियां बरामद की गयी. हालांकि इस दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. शराब की सभी पेटियों को जब्त कर पटोरी थाना पर लाया गया. जहां उन पेटियों से करीब 2718 लीटर शराब जब्त की गई है. केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!