स्वर्ण व्यवसायी एवं कारीगर संघ की बैठक में सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
शहर के ताजपुर रोड स्थित राजदरबार होटल में मंगलवार को स्वर्ण व्यवसायी एवं कारीगर संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सुरक्षा एवं साप्ताहिक छुट्टी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता कर रहे थे. जबकि मंच के संचालन का जिम्मा सचिव विजय कुमार गोपी जी ने उठा रखी थी.

बैठक में जिले भर के स्वर्ण व्यवसाईयों ने भाग लिया. इस मौके पर स्वर्ण कारोबारियों के साथ आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी. साथ ही कारोबारियों के साथ हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस से कारगर उपाय करने की मांग की. स्वर्ण कारोबारियों पर चोरी का सोना बेचने और खरीदने का आरोप लगने से सम्बंधित मुद्दे पर भी चर्चा हुई. 

कारोबारियों का कहना था कि कोई भी व्यक्ति सोना बेचने के लिए आता है तो वह बताता है कि यह उसका सोना है और उसे पारिवारिक मजबूरी है. इसके कारण सोना-चांदी बेच रहा है. बैठक में यह सहमति बनी की जो भी व्यक्ति सोना अथवा चांदी बेचने के लिए दुकानदार के पास पहुंचेगा, उस व्यक्ति का आधार कार्ड दुकानदार द्वारा लिया जाएगा. साथ ही यह लिखित दस्तावेज भी उससे लिया जाएगा कि वह जेवरात उसी व्यक्ति का है. और वह अपनी इच्छा से इसे बेच रहा है. खरीदने बेचने के बाद जो भी समस्या आएगी इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा.

इसके अलावा बैठक में समान रेट पर ज्वेलरी की बिक्री, ज्वेलरी के मानक एवं शुद्धता का ख्याल रखने, सप्ताहिक छुट्टी एवं सुरक्षा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस अवसर पर संघ के संरक्षक संत कुमार, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, उपसचिव श्रवण सोनी, कोषध्यक्ष फेकु जी. ओंकार नाथ, आनंद कुमार, रवि गुप्ता, वीरू जी, आनंद जी. सुरेंद्र जी. रंजीत कुमार, अनिल कुमार, आलोक सहित दर्जनों स्वर्ण कारोबारी मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!