देश में गुजरात मॉडल की नहीं बल्कि बिहार मॉडल की आवश्यकता : मंत्री


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
बिहार तेज़ी से विकास कर रहा है और बिहार का विकास आने वाले समय में पूरे देश के लिए माॅडल होगा. देश में गुजरात माडल की नहीं बल्कि बिहार माडल की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काम से पुरे देश में बिहार का नाम गौरवान्वित हो रहा है. उक्त बातें बुधवार को बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव ने समस्तीपुर में कही. वे समस्तीपुर के नगर भवन में आयोजित जिला राजद के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे.
मंत्री ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. आज अगर लोग जागरूक नहीं हुए तो कल पूरे देश को इससे भारी नुकसान उठाना पडेगा.


यहां बता दें कि बुधवार को समस्तीपुर नगर भवन में जिला राजद के तत्वावधान में “कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन” आयोजित किया जा रहा था.  कार्यक्रम में मंत्री ललित यादव के साथ पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे. इन्होंने मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री अशोक सिह, विधान पार्षद मो कारी सोहैब, विधायक बागी वर्मा, विधायक रेखा पासवान, पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, आपदा के प्रदेश अध्यक्ष पी.के.चौधरी तथा झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती कर रही थी. जबकि मंच संचालन जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने किया. सम्बोधन के क्रम में पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि देश में बेरोजगारी तथा महंगाई बढ़ रही है. शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार नफरत की राजनीति कर रही है.

उनके अलावा कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को सभी विशिष्ठ अतिथि के साथ साथ प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, प्रदेश महासचिव अशोक राय, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सहनी, प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, जिला प्रधान महासचिव बिपिन सहनी, जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिह, मो अरमान सदरी, प्रांतीय नेता संजीव कुमार राय, श्याम कुशवाहा, प्रभु नारायण राय, लालबहादुर पंडित, सदानंद झा, चंदन प्रसाद, सत्यविंद पासवान, रामविनोद पासवान,

जितेन्द्र सिंह चंदेल, रामवरण महतो, ललन यादव, राजेन्द्र राम, विश्वनाथ राम, राजेश्वर महतो, मो रिज्जू इस्लाम उर्फ बाबा, मो नसीम अब्दुल्लाह, शत्रुध्न यादव, राजेन्द्र साह, धर्मेन्द्र राय, प्रमुख सुरेश राय, पूर्व प्रमुख अनीता राय, मो तबरेज, मो फैयाज, तारकेश्वरनाथ गुप्ता, राकेश कुमार ठाकुर, भिखारी लाल सिंह, संजय नायक सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया.

मौके पर मो. परवेज आलम, मो नुरूजोहा कमाल आफो, मन्नू पासवान, दीपक यादव, सैयद फैसल आलम मन्नू, रामबाबू राय, पवन राय, घूरन यादव, चमन यादव, राकेश यादव, राकेश कुमार राय, जितेन्द्र कुमार यादव, मनोज राय, रामस्वार्थ यादव, विष्णुदेव पासवान, मो इसहाख, कर्पूरी ठाकुर, जगदीश राय, सुन्देश्वर यादव, प्रमोद कुमार राय, शंकर यादव, लालबाबू महतो, प्रोफेसर विजय यादव, अमला यादव, प्रो लक्ष्मी यादव, विजय कुशवाहा, नागमणि, प्रमोद पंडित, जयशंकर राय, श्याम राय,

हरिश्चन्द्र राय, मदन राय, प्रभात यादवेन्दु, अर्चना कुमारी, रामनाथ यादव, पप्पू यादव, संतोष यादव, मो अकबर अली, जितेन्द्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय, लक्ष्मी कांत निराला, सुमित यादव, ज्ञान प्रकाश झा, मो इकबाल युसूफ आरशी, रोशन यादव, रजनीश कुमार, कक्कू भास्कर, बिदुर झा, प्रदीप पासवान, मुकेश कुमार, संतोष सिंह, राजीव राय, सुबोध यादव, राजीव गुप्ता, अखिलेश यादव, राकेश कुशवाहा, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, राकेश रजक, दिनेश लाल निरहुआ, राजदीपक, मो नौशाद खान, मो जकी अहमद आरजू, मो अजहर मिकरानी, राकेश पांडेय, अमरजीत चौधरी, सनोज कुमार, महेश राय, विपीन कुमार राय, मोo राजा, देवानंद कुमार, अनिल राय, सुमित यादव, मुकेश यादव, सूरज यादव एवं अमित कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!