समस्तीपुर में अलग अलग जगहों पर हुई सड़क हादसों में एक की मौत, पांच जख्मी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में गुरुवार को एक महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी बताये जाते हैं. चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पहली घटना वैनी ओपी थाना क्षेत्र के शाहपुर बघौनी में ताजपुर-पूसा मुख्य मार्ग पर पक्की मस्जिद के समीप हुई है.

जहां पिकअप से झटका लगने पर एक बाइक अनियंत्रित होकर एक टोटो से टकरा गयी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के साथ टोटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल ताजपुर में भर्ती कराया. जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान मोहम्मदपुर कोआरी के मो ईसराफील के पुत्र मो मुस्ताक के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं जख्मियों को भी प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.


दूसरी घटना खानपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर कालोनी रोड में हुई. जहां ट्रक की ठोकर से बाइक सवार मां और पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को तत्काल स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को डीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मियों की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर निवासी बैजनाथ दास की पत्नी सुनीता देवी एवं उसके पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी सुनीता देवी आशा बहू बताई जाती है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का बताना है कि सुनीता देवी अपने पुत्र के बाइक से किसी कार्य बस खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थी. वहां से वापस लौटने के क्रम में उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी. जिसमें दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. सुनीता देवी की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. उधर, बताया जाता है कि घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!