

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के खानपुर में ट्रक के चपेट में आने से जख्मी हुई आशा बहु सुनीता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. गुरुवार की रात पटना में इलाज के दरम्यान उन्होंने अंतिम सांस ली. मौत की सूचना से पूरा गांव मर्माहत है. सुनीता देवी खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर निवासी बैजनाथ दास की पत्नी थी. उन्हें उत्कृष्ट कार्यो के लिए कई बार जिला स्तर पर पुरस्कृत भी किया जा चुका है.

घटना के वक्त वो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर से आशा दिवस की बैठक में भाग लेकर अपने पुत्र विवेक के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी. तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर लाया गया. फिर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और अंततः पटना रेफर कर दिया गया था.

यहां बता दें कि गुरुवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसमें एक युवक की घटना के तुरंत बाद मौत हो गयी थी. जबकि आशा बहु एवं उनके पुत्र के साथ दो गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे थे. चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया था. एक घटना वैनी ओपी थाना क्षेत्र के शाहपुर बघौनी में ताजपुर-पूसा मुख्य मार्ग पर पक्की मस्जिद के समीप हुई थी.

जहां पिकअप से झटका लगने पर एक बाइक अनियंत्रित होकर एक टोटो से टकरा गयी थी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के साथ टोटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल ताजपुर में भर्ती कराया था. जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान मोहम्मदपुर कोआरी के मो ईसराफील के पुत्र मो मुस्ताक के रूप में की गई थी.












