समस्तीपुर में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, हनुमान मंदिर से लाखों का जेवरात चुराया


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
एक बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है. जहां चोरों ने एक हनुमान मंदिर से लाखों रुपए मूल्य का जेवरात चुरा लिया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर चांदना पेट्रोल पंप के सामने स्थित हनुमान मंदिर की बतायी जा रही है.

शुक्रवार की सुबह मंदिर में चोरी की घटना की सूचना से आसपास के मोहल्लों में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.


बताया जाता है कि मेन गेट का ताला नहीं टूटने पर चोरों ने मंदिर के पीछे स्थित खिड़की को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर मंदिर के पुजारी शीलवन्त कुमार ठाकुर ने बताया कि वे शुक्रवार की सुबह जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला पचका हुआ है. ऐसा लग रहा था कि ताले को किसी ने तोड़ने का प्रयास किया है.

उसे खोलकर जब वे मंदिर में प्रवेश किये तो पीछे का खिड़की टूटा हुआ था. मंदिर में स्थित मां दुर्गा के प्रतिमा का पाट खुला हुआ था और वहां से भक्तों द्वारा चढ़ाए गये सोने का जेवरात गायब था.

चोरी गये सामानों को लेकर उन्होंने बताया कि सोने का दो मन टीका, 10 से 12 पीस आँख और 4 से 5 पीस नथिया आदि था, जो गायब है. घटना की सूचना डायल 112 पर दी गयी थी. पुलिस की टीम छानबीन में जुटी है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!