भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को उत्पाद विभाग ने पकड़ा, तस्करों में एक महिला भी शामिल


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग अलग जगहों पर छापामारी कर शुक्रवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इस दौरान टीम ने एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. जिनके पास से करीब 280 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह रोसड़ा उत्पाद थाना की टीम ने गुप्त सूचना पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी वार्ड संख्या 2 में लक्ष्मण राय के घर पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने करीब 262 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करी में लिप्त लक्ष्मण राय की पत्नी अंजली कुमारी को गिरफ्तार किया.

उसके घर से ही सारा शराब बरामद किया गया था. इसके बाद उत्पाद विभाग की दूसरी टीम ने ट्रेन में सर्च अभियान चलाकर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 17 लीटर 850 ग्राम शराब बरामद की गई है.

पकड़े गए तस्करों की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के पूरनाही गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी के पुत्र श्याम कुमार एवं खानपुर थाना के गोटियाही गांव निवासी दोरिक राय के पुत्र शंभू कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!